Home > देश > हनी ट्रेप में फंसे जवान को सेना ने किया इंटलीजेंस पुलिस के सुपुर्द, 18 तक रिमांड पर

हनी ट्रेप में फंसे जवान को सेना ने किया इंटलीजेंस पुलिस के सुपुर्द, 18 तक रिमांड पर

हनी ट्रेप में फंसे जवान को सेना ने किया इंटलीजेंस पुलिस के सुपुर्द, 18 तक रिमांड पर
X

जैसलमेर/ जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई की महिला एजेन्ट के हनीट्रेप में फंसकर सोशल साइट्स पर सीमा पार गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में चार जनवरी को गिरफ्तार भारतीय सेना के जवान सोमबीर को शनिवार को जयपुर की सेशन कोर्ट में पेश कर 18 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सोमबीर को शुक्रवार सुबह सेना द्वारा इंटेलीजेंस पुलिस के सुपुर्द करने के बाद उसे गहन पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम जयपुर ले जाया गया है। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों व सीमा पार गोपनीय सूचनाएं भेजने की जानकारी मिलने पर राज्य की विशेष शाखा व आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारियों द्वारा अहमदनगर से निगाह रखी जा रही थी। जानकारी मिली थी कि 2016 में भर्ती हुआ जवान सोमबीर लगातार दुश्मन देश की महिला एजेन्ट के हनीट्रेप में फंसकर फेसबुक वाट्सअप के जरिये सेना की गोपनीय जानकारी सीमा पार भिजवा रहा था। जवान सोमबीर अपने प्रशिक्षण काल में उक्त महिला एजेन्ट के संपर्क में आ गया था। अहमदनगर और बाद में जैसलमेर तैनाती के दौरान महिला ने उसे हनीट्रेप में फंसा कर उसे सेना की कई गोपनीय जानकारी हासिल की थी।(हिस)

Updated : 12 Jan 2019 8:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top