Home > देश > एनआरसी से बाहर होने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी सरकार, स्पष्ट करे : पी. चिदंबरम

एनआरसी से बाहर होने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी सरकार, स्पष्ट करे : पी. चिदंबरम

एनआरसी से बाहर होने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी सरकार, स्पष्ट करे : पी. चिदंबरम
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने मांग की है कि सरकार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से बाहर होने वाले 19 लाख लोगों के साथ क्या करेगी इसकी योजना का खुलासा करे।

पी. चिदंबरम वर्तमान में आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में हैं। चिदम्बरम की तरफ से उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर से ट्वीट कर रहे हैं।

चिदंबरम की अनुमति से सोमवार को एक ट्वीट में कहा गया, "यदि बांग्लादेश को आश्वासन दिया गया है कि एनआरसी प्रक्रिया से उसे प्रभावित नहीं किया जाएगा तो सरकार बताए कि वह 19 लाख लोगों के साथ क्या व्यवहार करेगी।" उन्होंने आगे कहा कि कब तक ये 19 लाख लोग अनिश्चितता, चिंता के अलावा नागरिक और मानवाधिकारों के बिना रहेंगे? यदि हम महात्मा गांधी के मानवतावाद का जश्न मना रहे हैं तो हमें इन सवालों के जवाब भी देने होंगे।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एनआरसी का बंगलादेश पर कोई असर नहीं होगा।

Updated : 7 Oct 2019 3:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top