Home > देश > अहमदाबाद में तृतीय चित्रभारती फिल्म महोत्सव शुरू

अहमदाबाद में तृतीय चित्रभारती फिल्म महोत्सव शुरू

अहमदाबाद में तृतीय चित्रभारती फिल्म महोत्सव शुरू
X

अहमदाबाद/वेबडेसक। भारतीय विचारधारा को पुनःस्थापित करने के लिए शुक्रवार से "तृतीय चित्रभारती फिल्म महोत्सव" का आयोजन वर्ल्ड गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद के परिसर में शुरू हुआ। यह आयोजन 21 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक चलेगा।

भारतीय चित्र साधना द्वारा प्रस्तुत चित्रभारती नेशनल शोर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार को शोर्ट फ़िल्म की इस्क्रीनिंग से हुई। इसके बाद मास्टर क्लास आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय फिल्म लेखक एवं निर्देशक दिलीप शुक्ला और मिहिर भुत्ता उपस्थित रहें।

दिलीप शुक्ला ने अपनी बात की शुरुआत यह कहकर की कि 'विषय है तो संवाद है, विषय नहीं तो संवाद नहीं', ऑडिएंस के साथ संवाद करते हुए, उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। देश भर से पधारे सभी प्रतिभागियों ने शार्ट फिल्म के अलग-अलग पहलुओं को बारीकी से समझा एवं फिल्म प्रदर्शनी का आनंद लिया।इसके बाद सुभाष घई एवं गीतकार प्रसून जोशी ने प्रासंगिक उद्बोधन दिए। तीन दिन तक चलने वाले इस फ़िल्म फेस्टिवल में 140 से ज़्यादा फ़िल्में दिखाई जायेंगी।

तृतीय चित्रभारती फिल्म महोत्सव के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी उपस्थित रहे। इसके अलावा अहमदाबाद के महापौर बिजल बेन पटेल, गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति हिमांशु भाई पंड्या, बीके कुठियाला जी, राकेश मित्तल एवं फिल्म निर्देशक सुभाष घई, गीतकार प्रसून जोशी, स्क्रिप्टराइटर दिलीप शुक्ल एवं मिहिर भुता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विजय भाई ने मातृभाषा दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपरा, भारतीय समाज जीवन यह उजागर हो इस हेतु से भारतीय चित्र साधना द्वारा इस चित्रभारती नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ है।

फिल्म फेस्टिवल में अगले दो दिन शनिवार एवं रविवार को सुभाष घई, निखिल मूसले, मेहुल सुरती, अब्बास-मस्तान के मास्टर क्लास आयोजित होंगे। साथ ही अवार्ड फंक्शन अहमदाबाद के जीएमडीसी हॉल में आयोजित होगा।


Updated : 22 Feb 2020 2:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top