Home > देश > प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया, कसता शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया, कसता शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया, कसता शिकंजा
X

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए समन भेजा है। प्रियंका गांधी के पति राॅबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट से राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की जमानत खारिज करने की अपील की थी। ईडी की इस अर्जी पर हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भी जारी कर दिया है और कहा कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। ईडी की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा जानते हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती इसीलिए वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उनकी जमानत खारिज होना जरूरी है, क्योंकि ईडी उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। इस केस की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

Updated : 3 Jun 2019 2:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top