Home > देश > डीजीसीए ने गो एयर और इंडिगो के अधिकारियों को किया तलब

डीजीसीए ने गो एयर और इंडिगो के अधिकारियों को किया तलब

डीजीसीए ने गो एयर और इंडिगो के अधिकारियों को किया तलब
X

मुंबई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर बस नियो विमान के कामकाज को लेकर गो एयर और इंडिगो की तत्काल बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो और गो एयर के बेड़े में शामिल एयरबस नियो विमानों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए गो एयर और इंडिगो एयरलाइंस प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई गई है।

उल्लेखनीय है कि इंडिगो और गो एयर की कुछ विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। इसी साल डीजीसीए ने इंडिगो की आठ और गो एयर की तीन विमानों की उड़ान पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था। इन विमानों की इंजनों में खामी पाए जाने के बाद यह रोक लगाई गई थी। डीजीसीए के मुताबिक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले 11 A320 नियो विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। डीजीसीए ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ईएसएन 450 से अधिक क्षमता वाले प्रैट एंड व्हिटनी 1100 इंजन युक्त A320 नियो फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगाई थी। डीजीसीए ने दोनों ही कंपनियों को आदेश दिया था कि इस मामले में स्थिति की समीक्षा करेगा।

Updated : 28 Aug 2019 7:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top