Home > देश > डीजीसीए जेट के दुबारा परिचालन में करेगा मदद

डीजीसीए जेट के दुबारा परिचालन में करेगा मदद

डीजीसीए जेट के दुबारा परिचालन में करेगा मदद
X

नई दिल्ली। नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नियामकीय दायरे में रहते हुए जेट एयरलाइन को मदद का भरोसा दिया है। देश की अग्रिणी निजी सेवा देने वाली विमानन कंपनी जेट एयरवेज को डीजीसीए ने गुरुवार को कहा कि परिचालन बंद करने के बाद वह नियमों के तह कार्रवाई करेगा तथा जेट के परिचालन दुबारा शुरु करने में उसकी मदद करेगा।

विमानन नियामक,डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि जेट एयरवेज के 17 अप्रैल 2019 के बाद परिचालन अस्थायी तौर पर ठप करने के बाद डीजीसीए संबद्ध नियमों के तहत प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई करेगा। डीजीसीए कंपनी से एक पुख्ता योजना सौंपने को कह रहा है ताकि एयरलाइन का परिचालन फिर शुरू किया जा सके। डीजीसीए नियामकीय दायरे में रहते हुए कंपनी को परिचालन शुरू करने में हरसंभव मदद करेगा।

उल्लेखनीय है कि ऋणदाता संकट में फंसी जेट एयरवेज की हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोली प्रक्रिया की तैयारी में हैं, जिस पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

Updated : 18 April 2019 1:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top