Home > देश > नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद, दूसरा घायल

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद, दूसरा घायल

नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद, दूसरा घायल
X

धमतरी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले वनांचल में नक्सली वारदात शुरू हो गई है। शुक्रवार को खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोराई के जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है।

एसपी बालाजी राव के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन बोराई के जंगलों में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए गई थी। वहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। घटना में सीआपीएफ का एक जवान हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र पाल शहीद हो गए। वह मूलत: भोपाल के रहने वाले हैं। जबकि एक और जवान सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल है। मुठभेड़ खल्लारी के जंगल में तीन किमी दूर सल्हेभाठ में हुई है।

उल्लेखनीय है कि पहली अप्रैल को पुलिस ने खल्लारी के जंगल से दो नक्सली कमांडरों को गिरफ्तार किया था। उसी के विरोध में इस घटना को माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इलाके में सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, दूसरा घायल है।

Updated : 5 April 2019 6:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top