Home > देश > योगी आदित्यनाथ ने कहा - कांग्रेस जम्मू में आतंकियों की चाहती है घुसपैठ

योगी आदित्यनाथ ने कहा - कांग्रेस जम्मू में आतंकियों की चाहती है घुसपैठ

योगी आदित्यनाथ ने कहा - कांग्रेस जम्मू में आतंकियों की चाहती है घुसपैठ
X

-शस्त्र एवं शास्त्र की पूजा को बताया देश की परंपरा

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार है। कॉमलवेल्थ गेम्स से लेकर टू-जी घोटाला या फिर हरियाणा में दामाद कर जमीन घोटाला। हरियाणा में पूर्व की सरकार में कांग्रेस के दामाद ने गुरुग्राम, रोहतक व पंचकूला में करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी।कांग्रेस को राष्ट्रवाद, देश-दुनिया और विकास से कोई मतलब नहीं है। उनका मतलब आतंकवाद, नक्लसवाद और परिवार से है। जिनका देश व विकास से कोई मतलब नहीं है तो उनसे जनता को भी कोई मतलब नहीं रखना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नारायणगढ़ विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र राणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जम्मू में आतंकी घुसपैठ हो, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू के साथ पूरे देश का सामान विकास चाहते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की पूजा करने पर कांग्रेस के मजाक का योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि शस्त्र एवं शास्त्र की पूजा देश की परंपरा का हिस्सा है। त्रेता युग से लेकर द्वापर युग में भगवान श्रीराम और विष्णु ने शस्त्र पूजा की। यही काम सिख गुरुओं एवं महाराणा प्रताप ने किया, मगर जब राफेल की रक्षामंत्री ने शस्त्र पूजा की तो कांग्रेसियों को यह मजाक लगा। जब राष्ट्र शस्त्र में संपन्न होगा तभी तो आतंक पर रोक लग पाएगी।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को सक्षम बनाने में लगे हैं। भारत की बढ़ती ताकत से आज पाकिस्तान पूरी तरह डरा हुआ है। अनुच्छेद-370 हटाने के मुद्दे पर उनके प्रधानमंत्री हर जगह गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी मदद नहीं मिल रही। उन्हें डर है कि भारत कभी दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे।

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था, मगर चार महीने बाद भी कांग्रेस के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है। कांग्रेस की हालत बिना पायलट के दिशाहीन गाड़ी जैसी स्थित हो गई है। योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वहां एक परिवार के बारे में सोचा जाता है। उनके मंचों पर भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई नहीं देती।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है। दिल्ली के कामनवेल्थ गेम्स में कांग्रेस ने 70 हजार करोड़ का घोटाला किया। आयोजन समाप्त होने के बाद भी तैयारियां पूरी नहीं हो पाईं। इसके अतिरिक्त टू-जी का 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। कोल घोटाला भी कांग्रेस के दामन पर सबसे बड़ा दाग है। कांग्रेस के दामाद ने तो हरियाणा में करोड़ों रुपये का जमीन घोटाला किया।

Updated : 11 Oct 2019 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top