Home > देश > जम्मू-कश्मीर व एनसीआर में 13 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर व एनसीआर में 13 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर व एनसीआर में 13 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी
X

-नियमों की अनदेखी कर हथियारों के लाइसेंस जारी करने का आरोप

जम्मू। सीबीआई ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कई जिलों समेत नोएडा और गुरुग्राम में 13 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर में करीब 2 लाख अवैध रूप से शस्त्र लाइसेंस जारी करने के मामले में की गई है। आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए थे। इस धांधली में कई अधिकारी शामिल हैं।

सीबीआई द्वारा सोमवार को यह छापेमारी श्रीनगर, जम्मू, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा तथा पुलवामा के तत्कालीन जिला कलेक्टरों तथा जिलाधीशों के ठिकानों पर की जा रही है।

सीबीआई की यह रेड जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से लगभग दो लाख आर्म्स लाइसेंस जारी करने के आरोपों से संबंधित दो मामलों में हुई। यह भी आरोप है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए तत्कालीन अफसरों ने जम्मू-कश्मीर के गैर-निवासियों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए थे।

Updated : 30 Dec 2019 4:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top