Home > देश > सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के वकील इंदिरा-आनंद घर पर मारा छापा, यहां जानें क्या है मामला

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के वकील इंदिरा-आनंद घर पर मारा छापा, यहां जानें क्या है मामला

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के वकील इंदिरा-आनंद घर पर मारा छापा, यहां जानें क्या है मामला
X

नई दिल्ली। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के दो प्रसिद्ध वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी उनके फाउंडेशन 'लॉयर्स कलेक्टिव' पर विदेशी फंडिंग को लेकर चल रहे मामले को लेेकर हुई है। CBI ने मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद आज दिल्ली और मुंबई के उनके निवास पर जांच चल रही है।

लॉयर्स कलेक्टिव पर विदेशी चंदा विनियमन कानून को तोड़ने का आरोप है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लाइसेंस निरस्त कर दिया था। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद सीबीआई ने इस मामले में आनंद ग्रोवर और लॉयर्स कलेक्टिव पर केस दर्ज किया गया था।

हम आपको बता दें कि आरोपों के अनुसार, इंदिरा जयसिंह जब 2009 से 2014 के बीच अडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं तो उस दौरान उनके एनजीओ ने विदेशी चंदे से जुड़े कानून का उल्लंघन किया। सीबीआई के अनुसार, उस वक्त इंदिरा जयसिंह के विदेश दौरों पर खर्च को एनजीओ के खर्च के रूप में दिखाया गया था और इसके लिए गृह मंत्रालय से जरूरी इजाजत भी नहीं ली गई थी।

Updated : 11 July 2019 5:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top