Home > देश > सीबीआई ने सहायक निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने सहायक निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने सहायक निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामले में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन निजी व्यक्ति हैं, जो मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रातः कमल में काम करते हैं।

ये तीनों गुड्डू, विजय और संतोष नामक व्यक्ति हैं। सहायक निदेशक का नाम रोजी रानी है। उक्त तीनों के बारे में कहा गया है कि ये सभी आश्रयगृह में आया जाया करते थे और वहां रहने वाली बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करते थे। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा है कि इन सभी लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस क्रम में सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाते को भी सील किया है। साथ ही कई चल-अचल संपत्तियों की बिक्री पर भी रोक लगाई है। एजेंसी अभी भी मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है। साथ ही रोजी रानी के सोनपुर स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक रोजी रानी सोनपुर की ही निवासी हैं। अभी मुजफ्फरपुर में सीबीआई की टीम चार जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Updated : 21 Sep 2018 12:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top