Home > देश > महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नागपुर दक्षिण पश्चिमी सीट से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और कोथरूड से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सूची में 52 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं वह इस प्रकार हैं-

नागपुर दक्षिण पश्चिमी से देवेन्द्र फड़नवीस, कोथरूड से चंद्रकांत दादा पाटिल, शाहादा (सु.) राजेश उडेसिंह पदवी, नंदूरबार (सु.) से डॉ विजय कुमार गावित, नवापुर (सु.) से भारत माणिकराव गावित, धूले ग्रामीण से दन्यंज्योती मनोहर बड़ाने पाटिल,, सिंधखेड़ा से जयकुमार रावल, रावेर से हरिभाउ जावले, भुसावल (सु.) से संजय सावकरे, जलगांव शहरी से सुरेश(राजूमामा) भोले, अमलनेर से शिरीष चौधरी, चालीसगांव से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश महाजन, मलकापुर से चैमसुख संचेती., चिखली से श्वेता म्हाले, खमगांव से आकाश फुंडकर, जलगांव (जामोद) से डॉ संजय कुटे, अकोट से डॉ प्रकाश भरसाकाले, अकोला पश्चिमी से गोवर्धन शर्मा, अकोला पश्चिमी से रणधीर सावरकर, मुर्तिजापुर (सु.) से हरीश पिंपले, वासिम (सु.) लखन मलिक, कारांजा डॉ राजेन्द्र पटनी, अमरावती से डॉ सुनील देशमुख, दरयापुर (सु.) से रमेश बुंदिले, मोरशी से डॉ अनिल बोंडे, अरवी से दादाराव केचे, हिंगनघाट से समीर कुनावार, वर्धा से डॉ पंकज भोयार, सावनेर से डॉ राजीव पोतदार, हिंगना से समीर मेघे, उमरेद (सु.) से सुधीर पार्वे, नागपुर दक्षिण से मोहन माटे, नागपुर पश्चिमी से कृश्ना खोपडे, नागपुर मध्य से विकास शंकरराव कुंभरे, नागपुर पश्चिमी से सुधाकर देशमुख, नागपुर उत्तरी (सु.) डॉ मिलिंद माने, अर्जुनी-मोरगांव (सु.) से राजकुमार बडोले, तिरोरा से विजय रहंगडाले, अमगांव (सु.) से संजय पुरम, अरमोरी (सु.) कृश्ना डी. गजबहे, गढ़चिरौली (सु.) डॉ देवराव होली, राजूरा से संजय धोते, चंद्रपुर (सु.) से नाना श्यामकुले, बल्लारपुर से सुधीर मुंगतीवार, चिमूर से कृतिकुमार (बंटी) भंगड़िया, वाही से संजीव रेड्डी बोदकुरवार, रालेगांव अशोक रामजी उइके, यवतमाल से मदन मधुकर येरावार, अरनी (सु.) डॉ संदीप प्रभाकर धुर्वे, भोकार बापूसाहेव गोरथेकर, मुखेड़ डॉ तुषार राठोड, हिंगोली से तानाजी मुटकुले, पार्तूर से बब्बनराव दत्तात्रेय लोनीकार, बदनापुर (सु.) से नारायण कुचे, भोकादान से संतोष रावसाहेब पाटिल दानवे, फुलांबरी, हरिभाउ बागड़े, औरंगाबाद पूर्वी से अतुल सावे, गंगापुर से प्रशांत बाम, चांदवाड से डॉ राहुल अहेर, नासिक मध्य से देवयानी फरांडे, नासिक पश्चिमी से सीमा हीरे, दाहनू (सु.) पसकल धनारे, विक्रमगढ (सु.) से डॉ हेमन्त सांवरा, भिवंडी पश्चिमी से महेश चौगुले, मुरबाद से किशन कठोरे, कल्याण पूर्वी से गनपत कालू गायकवाड, डोंबिवली से रविन्द्र चव्हाण, मीरा भयंदर से नरेन्द्र मेहता, थाणे से संजय केलकर, एयरोली से संदीप नाइक, बेलापुर से मंडा म्हात्रे, दहिसर से मनीषा चौधरी, मुलुंद से मीहिर कोटेचा, कांदिवली पूर्वी से अतुल भटखलकर, चारकोप से योगेश सागर, गोरेगांव से विधा ठाकुर, अंधेरी पश्चिमी से अमित सातम, विले पार्ले से एडवोकेट पराह अलावनी, घाटकोपर पश्चिमी से राम कदम, वांद्रे पश्चिमी से आशीष शेलार, सियो कोलीवाडा से कैप्टन तमिल सेल्वान, वडाला से कालीदास कोलांकर, मालाबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा, पनवेल से प्रशांत ठाकुर, पेन से रविसेठ पाटिल, शिरूर से बाबूराव काशीनाथ पचारने, इंदापुर से हर्षवर्धन पाटिल, चिंचवाड से लक्ष्मंण जगताप, भोसारी से महेश (दादा) किशन लांदगे, वाडगोल शेरी से जगदीश मुलिक, शिवाजीनगर से सिद्धार्थ पद्माकर शिरोले, खडकवास्ला से भीमराव तापकीर, पारवती से माधुरी मिसाल, हडपसार से योगेश तिलेकर, पुणे कैंटोनमेंट (सु.) से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से मुक्ता तिलक, अकोले (सु.) से वेबव पिछाड, शिर्डी से राधाकृष्णा विखे पाटिल, कोपरगांव से स्नेहलता कोल्हे, नेवासा से बालासाहेब मुर्कुटे, शेवगांव से मोनिका रजाले, राहुरी से शिवाजीराव कार्दिले, श्रीगोंडा से बब्बनराव पचपूते, कार्जात जामखेड से प्रो. राम शिंदे, जियोरई से लक्ष्मण पंवार, मजलगांव से रमेश अदासकर, अस्टी से भीमराव धोंडे, परली से पंकजा गोपीनाथ मुंडे-पालवे, अहमदपुर से विनायक पाटिल निलांगेकर, औसा से अभिमन्यू पंवार, तुलजापुर से राना जगजीत सिंह पा, शोलापुर शहरी उत्तरी से विजयराव देशमुख, शोलापुर दक्षिणी से सुभाष देशमुख, वाई से मदन प्रतापराव भोसले, मान से जयकुमार गोरे, कराद दक्षिण से अतुल सुरेश भोसले, सतारा से शिवेंद्रसिंह अभयसिंहराजे भोसले, कोल्हापुर दक्षिणी से अमल महादिक, कोल्हापुर दक्षिणी से सुरेश हलवांकर, इच्छालकरंजी से सुरेश खाडे, सांगली से सुधीर गाडगिल शिराला से शिवाजीराव नाइक और जात विलासराव जगताप को उम्मीवार बनाया गया है।

Updated : 1 Oct 2019 9:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top