Home > देश > अमेरिकी रक्षामंत्री ने कश्मीर को लेकर भारत के पक्ष का किया समर्थन

अमेरिकी रक्षामंत्री ने कश्मीर को लेकर भारत के पक्ष का किया समर्थन

अमेरिकी रक्षामंत्री ने कश्मीर को लेकर भारत के पक्ष का किया समर्थन
X

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनियुक्त रक्षामंत्री मार्क एस्पर्मे ने जम्मू कश्मीर के संबंध में भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए अमेरिकी रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को आपसी बातचीत से सुलझाना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने मार्क इस्पर को रक्षामंत्री के दायित्व ग्रहण करने पर बधाई दी। सिंह ने इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खतरे से भी अमेरिकी रक्षामंत्री को अवगत कराया।

रक्षामंत्री ने अपने अमेरिकी समकक्ष को बताया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का उद्देश्य वहां लोकतंत्र और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है। इससे जम्मू कश्मीर में समृद्धि आएगी और वहां की जनता गौरवांवित होगी।

Updated : 20 Aug 2019 3:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top