Home > देश > कोरोना वायरस से निपटने के सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं : हरदीप पुरी

कोरोना वायरस से निपटने के सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं : हरदीप पुरी

कोरोना वायरस से निपटने के सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं : हरदीप पुरी
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि चीन के वुहान से पनपे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 7 एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं। बुखार,सर्दी जुखाम होने पर उन्हें चिकित्सा सेन्टर ले जा रहा है। ये वे एयरपोर्ट है जहां चीन या हांगकांग से यात्री सीधे आते है। वे सोमवार को एयर इंडिया के निजीकरण करने के मामले पर जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

कोरोना वायरस पर उनके मंत्रालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 12 एयरपोर्ट्स जो अप्रत्यक्ष रूप से चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर जैसे देशों से यात्री आते है, वहां इसके जागरूकता से संबंधित पेम्पलेट बांटे जा रहे है। हरदीप पुरी ने बताया कि चीन या हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरने वाले हमारे एयरलाइन्स की फ्लाइट्स के अंदर भी उद्घोषणा की जा रही है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि अगर वे असहज महसूस कर रहे है तो वे फ्लाइट्स के कर्मचारियों को तुरंत सूचित करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहतर प्रबंध किया जा रहा है

Updated : 27 Jan 2020 2:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top