Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार में कानून राज कायम रखने के लिए भाजपा को वोट दें : नीतीश

बिहार में कानून राज कायम रखने के लिए भाजपा को वोट दें : नीतीश

बिहार में कानून राज कायम रखने के लिए भाजपा को वोट दें : नीतीश
X

पटना। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार 2005 में बनी तब मैंने आरक्षण लागू किया। दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं हैं, जो आरक्षण को खत्म कर दे । उन्होंने कहा कि आरक्षण के कारण ही आज दलित तथा महादलित महिलाएं बाहर निकालकर कार्य कर रही हैं और देश तथा समाज का विकास कर रहीं है । उन्होंने कहा कि बिहार में आज कानून का राज है, जिससे आप आसानी से रात में भी पटना-छपरा के कई स्थानों पर जाने में संकोच नहीं करते। अपराध को खत्म करना हमारा संकल्प है। पोषक योजना के कारण आज लड़कियों की शिक्षा में बढ़ोतरी हुई है ।

राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सौ प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन करवा दिया है, जिससे अब लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है । इसलिए आप लोग लालटेन को भूलकर कमल पर बटन दबाए। उन्होंने कहा पति-पत्नी की सरकार में केवल लूटने का कार्य हुआ है, जिस कारण पति आज जेल में है और पत्नी हमारी सरकार को बदनाम कर रही है। सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी गरीब के घरों में गैस चूल्हा जल रहा है और बिजली भी है। अब गांव में भी शहर जैसा लोग अनुभव कर रहे है। भाषण के अंत में उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Updated : 29 April 2019 2:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top