Home > राज्य > अन्य > बिहार > पासवान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश-मोदी

पासवान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश-मोदी

पासवान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश-मोदी
X

पटना। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद 30 मई को मोदी सरकार की कैबिनेट गठित की गई। हालांकि मंत्रिमंडल में एनडीए के घटक दल जनता दल युनाइटेड (जेडीयु) के एक भी सांसद को जगह नहीं मिली। इसके बाद बिहार में भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया।

नए मंत्रियों में सभी जेडीयु के थे, जबकि भाजपा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन दिया हुआ है। राजनीतिक गलियारों में भाजपा और जेडीयु के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि सोमवार को नीतीश और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख और कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान की इफ्तार पार्टी में नजर आए।

पासवान के एक ओर जदयु अध्यक्ष नीतीश और दूसरी ओर सुशील कुमार बैठे थे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और भाजपा नेता रामकृपाल यादव भी मौजूद थे। इससे एक बार फिर लग रहा है कि दोनों दलों के बीच तल्खी कुछ कम हो गई है।

Updated : 4 Jun 2019 6:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top