Home > राज्य > अन्य > बिहार > विचारधारा से समझौता नहीं करता है जदयू

विचारधारा से समझौता नहीं करता है जदयू

विचारधारा से समझौता नहीं करता है जदयू
X

बेगूसराय/स्वदेश वेब डेस्क। जदयू ने कभी भी संवैधानिक सिद्धांतो के साथ समझौता नहीं किया है। राजनीतिक के बदलते स्वरूप ने जो चुनौतियां प्रस्तुत की है उनके लिए पार्टी अपनी रीति-नीति के अनुसार अपने आपको परिवर्तित कर रही है। लेकिन इसके लिए पार्टी ने कभी अपनी विचारधारा एवं मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया। पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता पर निर्भर करता है। इसीलिए संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत किया गया है। अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पांच अक्टूबर को सभी प्रखण्डों में पंचायत प्रभारी एवं पंचायत अध्यक्षों का बैठक आयोजित की जाएगी तथा आठ अक्टूबर को बीएलओ का चयन किया जाएगा। उक्त बातें प्रखंड अध्यक्ष एव प्रभारियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कही। संगठन प्रभारी दुर्गेश राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की छवि हमारी पूंजी है| उनके द्वारा किया जा रहा विकास हमारे संगठन को मजबूती करने में मदद करेगा। मौके पर प्रवक्ता अरुण महतो, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, रामसुन्दर कुशवाहा, महासचिव मुकेश राय, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश सदा, गजानंद राय, सुनील चौधरी एवं विष्णुदेव मालाकार आदि मौजूद थे।

Updated : 2 Oct 2018 10:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top