Home > राज्य > अन्य > बिहार > महागठबंधन हठ धर्म को ही अपना धर्म मानने की भूल कर रहा है : सुशील मोदी

महागठबंधन हठ धर्म को ही अपना धर्म मानने की भूल कर रहा है : सुशील मोदी

महागठबंधन हठ धर्म को ही अपना धर्म मानने की भूल कर रहा है : सुशील मोदी
X

बक्सर।महागठबंधन हठ धर्म को ही अपना धर्म मानने की भूल कर रहा है जबकि भाजपा देश हित को सर्वोपरि रख जनता की सेवा को अपना धर्म मानती है और निभाती भी है ।देश की जनता साठ वर्ष बनाम साठ महीने के दौरान भाजपा सरकार के कार्य नहीं अपितु कारनामें को देख पूरी सजगता के साथ एनडीए के पक्ष में खड़ी हो गई है। पांचवां चरण आज आते -आते अपनी हार देख महागठबंधन के लोग असंतुलित भाषा का प्रयोग तक करने लगे हैं ।यह बात बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सोमवार को इटाढ़ी हाई स्कूल के मैदान में एक महती सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत बयानी व् मिथ्या भाषा को लेकर बार -बार उन्हें सर्वोच्च न्यायालय की फटकार सुननी पड़ रही है । राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को अपनी करनी का फल यहीं भुगतना पड़ता है , यह प्रकृति का विधान है। आज जब लालू प्रसाद अपनी गलती की सजा भोग रहे हैं तो वर्तमान सरकार को दोषी ठहराना उचित नहीं ,जनता भी यह समझ रही है।देश के विकास के साथ बिहार भी विकास की बयार में बह रहा है ।राजद हुकूमत के दौरान हासिये पर चला गया बिहार आज की नीतीश हुकूमत में अग्रणी राज्यों की सूची में सुमार है। हमारी अवधारणा सबका साथ सब का विकास है ।अंत में उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार हर परिस्थिति हर दिशा में मजबूती से काम कर रही है।बात चाहे देश की सीमा की रक्षा की हो या आतंकवाद से लड़ने की, भाजपा की मोदी सरकार के हौसले के सामने शत्रु देश भी भयभीत है। विश्व के समक्ष भारतीयों का सर गर्व से ऊँचा ।उन्होंने स्थानीय जनता से अपील करते हुये कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार देने के लिए अश्विनी चौबे को वोट करें। एलईडी के इस युग में लालटेन को थामना एक बड़ी भूल होगी।इस मौके पर स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे , जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया ।

Updated : 6 May 2019 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top