Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > बत्तर है लहार विकास खण्ड में कार्यकर्ताओ की हालत-अम्बरीष शर्मा

बत्तर है लहार विकास खण्ड में कार्यकर्ताओ की हालत-अम्बरीष शर्मा

भाजपा जिला उपाध्यक्ष एबम जन आसीर्बाद यात्रा के जिला प्रभारी अम्बरीष शर्मा ने ली बैठक

बत्तर है लहार विकास खण्ड में कार्यकर्ताओ की हालत-अम्बरीष शर्मा
X

भिंड/दबोह(हरिश्चंद्र पाण्डेय)।अबकी बार लहार में भाजपा सरकार यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बरीष शर्मा(गुड्डू भैया)ने दबोह के स्थानीय विश्राम गृह पर आयोजित मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के सम्बंध में आयोजित बैठक के दौरान कही,उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आगामी 28 जुलाई को आपके नगर दबोह आ रहे हैं जिसके चलते उन्होंने रथ यात्रा के सम्बंध में दबोह के स्थानीय रेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली,बैठक मे उन्होंने जन आसीर्बाद यात्रा से सम्बंधित विषय पर कार्यकर्ताओं से बात की एबम अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाने के लिए,और मुख्यमंत्री जी का यादगार स्वागत करने के की बात कही,साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बार कार्यकर्ताओ को किसी के बहकावे में नही आना है और न ही जनता को आने देना है क्यों कि ऐसा देखा जाता है कि चुनाव के एन समय पर कुछ पार्टी विरोधी लोग प्रत्याशी या पार्टी के खिलाफ अनर्गल बातें करके जनता को बेबकूफ़ बनाते रहते हैं जिसका फायदा विपक्षी दलों को पहुंचाया जा सके उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा मुझे टिकट मिले या न मिले मैं कार्यकर्ताओ के साथ खड़ा हूँ जहां पर कार्यकर्ताओं का पसीना गिरेगा वहां हम खून बहाने की हिम्मत रखते हैं इस समय वोट कटने और जोड़ने का काम चल रहा है कार्यकर्ता अपनी पोलिंग पर पहुंचकर अपने नए वोट जुड़वाए तथा वार्डो में फर्जी वोटो को कटाने का काम करें,उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुये कहा कि अबकी बार लहार में भाजपा का प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा,वही उन्होंने कहा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की हालत मुगल शासन से भी बत्तर हो चुकी है क्यों कि मुगल शासन के समय जिस तरह से अत्याचार किया जाता था उससे भी ज्यादा आज लहार में कॉंग्रेस पार्टी के विधायक के द्वारा किया जा रहा जिसे अब हमें बदलना है और अपना बदला मय सूत समेत वापस लेना है,और वहीं उन्हीने कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझाव को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने रखने का आश्वासन दिया,इस दौरान बैठक में अ.जा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र भास्कर,केशव विजपुरिया,भगवान नायक,,रामलोचन शर्मा,अंजनी क़ुरचनियाँ,कप्तान कौरव,अरविंद गुप्ता(छोटू नेता),सन्तोष तिवारी,हरिश्चंद्र पांडेय,राममोहन मुदगल,देवीदयाल महाजन,सुधांशु मुदगल,धर्मेंद्र क़ुरचनियाँ,घनश्याम दौहरे,परमाल गुर्जर,पं.राकेश नगाच्च्य,राहुल तिवारी,दिलीप नायक,रविन्द्र शर्मा,शिब्बीर गोस्वामी के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे...!

Updated : 26 July 2018 6:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top