Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > चुनाव के बाद भिण्ड में होगी सेना भर्ती रैली

चुनाव के बाद भिण्ड में होगी सेना भर्ती रैली

चुनाव के बाद भिण्ड में होगी सेना भर्ती रैली
X

भिण्ड/स्वदेश वेब डेस्क। जिला प्रशासन के प्रयासों से सेना मुख्यालय ने भिण्ड में सेना भर्ती रैली के लिए स्वीकृति दे दी है। भिण्ड जिले में विधानसभा चुनावों के बाद सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भिण्ड समेत 13 जिलों के युवाओं को मौका मिलेगा। यह जानकारी सहायक जनसंपर्क संचालक अरुण शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले के ऊर्जावान नवयुवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं| विगत वर्षों से सेना की भर्ती भिण्ड जिले में नहीं हो रही है। यहां के युवाओं के लिए चम्बल-ग्वालियर संभाग में भर्ती बंद हो चुकी है। ऐसी स्थिति में जिले के नवयुवकों को सेना में नौकरी की तलाश में दूर-दूर तक जाना पड़ता था। जिला प्रशासन द्वारा सेना के वरिष्ठ अधिकारी से लगातार सम्पर्क कर सेना की भर्ती भिण्ड जिले में कराने के प्रयास किए गए और इसमें सफलता मिल गई है। खुशी की बात है कि सेना मुख्यालय ने विधानसभा चुनावों के बाद भिण्ड में आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2018-19 के लिए स्वीकृति दे दी है। इस रैली में चम्बल, ग्वालियर, सागर संभाग के सभी 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। भिण्ड जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैली विधानसभा निर्वाचन के बाद होगी और इसके लिए दो महीने पहले रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

Updated : 22 Sep 2018 1:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top