Home > Archived > दिल्ली-काठमांडू के बीच बिछेगी रेल लाइन, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

दिल्ली-काठमांडू के बीच बिछेगी रेल लाइन, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

दिल्ली-काठमांडू के बीच बिछेगी रेल लाइन, समझौते पर हुए हस्ताक्षर
X

नई दिल्ली। तीन दिवसीय भारत दौरे पर पाए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी ओली ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बीच हुई इस मुलाकात के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक नई रेल लाइन को बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से काठमांडू तक एक नई रेल लाइन का निर्माण कराया जाएगा। नेपाली के प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल के विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान है। भविष्य में भी नेपाल के विकास में भारत बड़ी भूमिका निभाएगा। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।

Updated : 8 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top