Home > Archived > कबूतरबाजी मामले में दलेर मेहंदी की सजा पर लगी रोक

कबूतरबाजी मामले में दलेर मेहंदी की सजा पर लगी रोक

कबूतरबाजी मामले में दलेर मेहंदी की सजा पर लगी रोक
X

चंडीगढ़। कबूतरबाजी मामले में दोषी पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की सजा पर पटियाला सेशन कोर्ट ने रोक लगा दी है। पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की ओर से सजा पर रोक लगाने की अपील शुक्रवार दोपहर पटियाला सेशन कोर्ट ने मंजूर कर ली। दलेर मेहंदी के वकील बलजिंदर सिंह सोढ़ी ने बताया कि कोर्ट ने अपील स्वीकार करने के साथ ही मेहंदी की सजा पर रोक लगा दी है। अब पटियाला सेशन कोर्ट इस पूरे मामले पर विचार करेगी।

बता दें कि वर्ष 2003 में थाना सदर की पुलिस ने पटियाला के गांव बलबेढ़ा निवासी बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई शमशेर सिंह, ध्यान सिंह और बुलबुल महिता के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया था। बख्शीश सिंह ने शिकायत की थी कि दलेर मेहंदी ने विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 20 लाख रुपये लिए थे लेकिन अभी तक न तो उन्होंने उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे किए। पैसे मांगने पर आनाकानी करने लगे। थाना सदर पुलिस ने जांच के बाद दलेर मेहंदी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Updated : 30 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top