Home > Archived > एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढ़ने को कहा

एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढ़ने को कहा

एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढ़ने को कहा
X

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले से उपजे विवाद के बीच वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से एलओयू पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण बैंकों व उद्योगपतियों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए काम करने को कहा है। मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी से जुड़े हेराफेरी के मामले के बाद (पीएनबी घोटाले) आरबीआई ने बैंकों पर एलओयू जारी करने पर रोक लगा दी थी। इस बीच वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता डीएस मल्लिक ने बताया कि एलओयू जारी नहीं होने से उद्योगपतियों को परेशानी तो हो रही है। हो सकता है कि सरकार की ओर से आरबीआई को कोई कदम उठाने के लिए कहा गया हो।

हालांकि मंत्रालय सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंत्रालय को कंपनियों व बैंकों की ओर से एलओयू पर प्रतिबंध लगाने से हो रही परेशानी के बारे में बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि इस मामले का समाधान ढूंढ़ा जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि अचानक एलओयू पर प्रतिबंध लगाए जाने से उद्योग जगत में हताशा है। इसलिए मंत्रालय ने उनकी शिकायत को आरबीआई के पास भेज दिया है।

Updated : 29 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top