Home > Archived > ट्रंप की भारत-चीन को धमकी, कहा- नहीं माने तो लगाएंगे जवाबी कर

ट्रंप की भारत-चीन को धमकी, कहा- नहीं माने तो लगाएंगे जवाबी कर

ट्रंप की भारत-चीन को धमकी, कहा- नहीं माने तो लगाएंगे जवाबी कर
X

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस्पात और एल्युमिनियम आयात से जुड़े आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद दुनियाभर में चिंता का माहौल है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन जैसे देशों को अमेरिकी टैरिफ को नहीं मानने पर जवाबी टैक्स लगाने की धमकी दी है। पिछले दिनों ट्रंप ने कई बार हार्ले डेविडसन बाइक पर भारत में लगाए जा रहे 50 प्रतिशत आयात शुल्क पर पर नाराजगी जताई थी. आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन अमेरिका की एक प्रीमियम बाइक निमार्ता कंपनी है, जिसकें बाइक्स भारतीय बाजार में ऊंची कीमतों पर मिलती हैं। ट्रंप ने कई बार कहा था कि भारत से आयात होने वाली मोटरसाइकिलों पर अमेरिका में जीरो टैक्स लगाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका भी भारतीय मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क लगा सकता है। ट्रंप ने कहा अगर चीन हम पर 25 फीसदी चार्ज लगाएगा और भारत 75 फीसदी चार्ज करेगा तो हम भी इसके जवाब में उतना ही टैक्स लगाएंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों भारत ने हार्ले डेविडसन जैसी महंगे ब्रांड की मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। लेकिन ट्रंप इसे घटाने की बात कह रहे हैं। ट्रंप ने कहा था कि भारत सरकार ने हाल में आयातित मोटरसाइकिलों पर शुल्क 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने इसे एक जैसा बनाने पर जोर दिया था। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ही इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रंप के इस कदम के बाद दुनियाभर में व्यापार युद्ध छिड़ सकता है। अमेरिका का यह विवादित शुल्क 15 दिन के भीतर ही अमल में आ गया। अमेरिका में इस्पात और एल्यूमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के इस कदम से शुरूआती तौर पर चीन से होने वाला आयात प्रभावित होगा।

Updated : 11 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top