Home > Archived > कल तक सड़क बनाओ नहीं तो होगी कार्रवाई

कल तक सड़क बनाओ नहीं तो होगी कार्रवाई

कल तक सड़क बनाओ नहीं तो होगी कार्रवाई
X

11 फरवरी को दिव्यांग एवं वृद्धजन उपकरण वितरण शिविर की तैयारियां जारी

जिलाधीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

ग्वालियर, न.सं.। आप लोग क्या रहे हो, सड़क बनाने का काम कर रहे हो या केवल गड्ढे भरने का? यहां कंकड़ उचटकर गाड़ियों पर गिर रहे हैं। ऐसी सड़क से अगर राष्ट्रपति की गाड़ी निकलेगी तो क्या होगा? यह बात बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में चल रही तैयारियों के दौरान जिलाधीश राहुल जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही।
जिलाधीश श्री जैन जब सड़क से जीवाजी विवि के अंदर जा रहे थे तभी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के कंकड़ उचट रहे थे। इस पर जिलाधीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर दो दिन में सड़क नहीं सुधरी तो सख्त कार्रवाई करूंगा। जिलाधीश ने वहां पर मौजूद ठेकेदार का काम देख रहे लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी वी.के. जैन से कहा कि आप मुझे ये बताओ क्या ऐसी सड़क पर राष्ट्रपति की गाड़ी निकलेगी, जिसके कंकड़ उचटकर गाड़ी पर गिरेंगे। इस पर ठेकेदार श्री जैन ने सफाई देते हुए कहा कि सर रात में डंपर खराब हो गया था, जिसके चलते डामर गर्म नहीं हो पाया है, इसलिए कंकड़-पत्थर निकल रहे हैं। इस पर जिलाधीश श्री जैन ने साफ शब्दों में कहा कि मुझे नहीं पता, कल तक सड़क बन जाना चाहिए, नहीं तो मैं खुद कार्रवाई करूंगा।

इससे पूर्व भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. प्रबोद सेठ, एलिम्को के सीएमडी डी.आर. सरीन, जिलाधीश राहुल जैन और पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान दिव्यांगजनों और उनके सहयोगी के रूप में आने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी।

11 को ग्वालियर आएंगे अति विशिष्ठजन

ग्वालियर। आगामी 11 फरवरी को ग्वालियर में आयोजित दिव्यांग एवं वृद्धजनों को उपकरण एवं सहायता वितरण करने के लिए आयोजित शिविर, जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कॅन्वोकेशन कार्यक्रम एवं आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित मध्यप्रदेश एवं हरियाणा के राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय और राज्य शासन के मंत्री उपस्थित रहेंगे। अतिथियों की लाईजनिंग के लिए जिलाधीश राहुल जैन ने लाईजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह अधिकारी अतिथियों के साथ रहकर लाईजनिंग का कार्य करेंगे। जिलाधीश ने आदेश जारी कर भीकम सिंह राजपूत असिस्टेंट मैनेजर एकेव्हीएन, प्रदीप अष्ठपुत्रे कार्यपालन यंत्री पीआईयू, के के सिंह गौर उपायुक्त नगर निगम, अशोक सिंघल कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी, दिनेश गौतम जिला पंजीयक, मनीष पालेवार खनिज अधिकारी, आर के शुक्ला सहायक यंत्री नगर निगम, प्रदीप श्रीवास्तव नोडल अधिकारी नगर निगम, अनुपम शर्मा पीओ जिला पंचायत, पवन सिंघल सहायक यंत्री, वी पी जादौन प्राचार्य साइंस कॉलेज, के के अरोरा वरिष्ठ उप पंजीयक वृत्त-2, अरविंद चतुर्वेदी सहायक यंत्री नगर निगम, देवेन्द्र पालिया अपर आयुक्त लेखा शाखा, श्रीमती ऊषा पाठक सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, एन के देशपाण्डे उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, प्रदीप हेडो कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रीमती भूमिजा सक्सेना तहसीलदार नजूल, एस आर वर्मा उपसंचालक राज्य पुरातत्व विभाग, भानु श्रीवास्तव एटीओ गोरखी कोषालय तथा श्री घुरैया उप नियंत्रक नापतौल को लाईजनिंग आॅफीसर नियुक्त किया है। समस्त लाईजनिंग आॅफीसर एसडीएम विनोद सिंह मोबा. 94253-35504 व भूपेन्द्रचंद गुप्ता तहसीलदार मोबा. 77470-05270 से समन्वय स्थापित कर अतिथियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे।

Updated : 8 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top