Home > Archived > प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर मेमन समाज ने गरीबों को दिया आशियाना

प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर मेमन समाज ने गरीबों को दिया आशियाना

प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर मेमन समाज ने गरीबों को दिया आशियाना
X

इंदौर । इंदौर के मेमन समाज ने प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रेरित होकर समाज के ज़रूरतमन्द लोगों को खजराना की बाबा फरीद कॉलोनी में मलिकी हक के साथ आशियाना उपलब्ध करवाया है। ऑल इंडिया मेमन जमात द्वारा मेमन आवास योजना के तहत बनाई गई इमारत "गुलशने मेमन" का उद्घाटन कर समाज के ज़रूरतमंदों को फ्लैट की चाबी सौंपी गई। इमारत में 20 फ्लैट बनाए गए हैं, जो गरीबों को दिए गए। अतिथियों में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इक़बाल मेमन, इंदौर मेमन जमात के शहर अध्यक्ष असलम रंगून वाला (राजू बोस), उपाध्यक्ष आज़म आमदानी, कोषाध्यक्ष शकील चरा, फेडरेशन के उपाध्यक्ष याक़ूब ग़ाज़ी,याक़ूब मेमन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

इंदौर मेमन जमात के सेक्रेटरी नईम पालवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सभी के पास अपना आवास हो, सबको छत मिले। इसी तरह इंदौर के मेमन जमात ने भी ज़रूरतमन्द लोगों की मदद के मक़सद से उनको बढिय़ा फ्लैट बनाकर दिए। पालवाला ने बताया कि देश की आजादी के इतने वर्ष बाद पांच करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनके लिए आवास निर्माण आवश्यक है। इनमें से लगभग दो करोड़ लोग शहरों में हैं तथा तीन करोड़ लोग गांवों में हैं। ये ऐसे गरीब लोग हैं. जिनके लिए अपने संसाधनों से मकान बना पाना संभव नहीं है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है, लेकिन देश के सभी समाज आगे आएं तो हर गरीब को छत मिल सकती है। मेमन समाज द्वारा शुरू की गई आवास योजना में जिनको फ्लैट दिए गए हैं उन्हें जब चाबी सौंपी गई, तो गरीबों के चेहरे खिल उठे।

Updated : 4 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top