Home > Archived > टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी
X

नई दिल्ली। भारत ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंडरिक्स का कैच लेते हुए श्रीलंका के कुमार संगकारा का कीर्तिमान ध्वस्त किया।

महेंद्र सिंह धोनी ने 262 पारियों में टी-20 क्रिकेट में 134 कैच लपके। इससे पहले कुमार संगकारा ने 194 पारी में 133 कैच लपके थे। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 123 कैच पकड़े हैं।

इससे पहले शिखर धवन (72) की 10 चौके और दो छक्के जडि़त 39 गेंदों की पारी से भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया जो उसका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम रीजा हेंड्रिक्स की 70 रन की अर्धशतकीय पारी और फरहान बेहारडियन (39 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी।

Updated : 19 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top