Home > Archived > तुमको हमारे टिकट बनाना होंगे तभी यहां से जाने देंगे

तुमको हमारे टिकट बनाना होंगे तभी यहां से जाने देंगे

तुमको हमारे टिकट बनाना होंगे तभी यहां से जाने देंगे
X

शताब्दी के वारंट बनवाने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बुकिंग क्लर्क को धमकाया

कम्पू कोठी पर आरक्षण क्लर्क को घेरा, आरपीएफ पहुंची

ग्वालियर, न.सं.। तुमको हमारे टिकट हर हाल में बनाना ही होंगे, नहीं तो हम तुमको यहां जाने नहीं देंगे। यह धमकी सोमवार को कम्पू कोठी पर 22 लोगों के वारंट लेकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कम्पू स्थित आरक्षण कार्यालय के बुकिंग क्लर्क को दी। बुकिंग क्लर्क ने कहा कि आप लोगों के 22 वारंट हैं और समय कम है, इसलिए आप लोग स्टेशन पर जाकर वारंट बनवा लें। इस पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि टिकट तो तुमको ही बनाना पड़ेंगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने गश्त कर रहे कम्पू थाने के दो जवानों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद बुकिंग क्लर्क ने इसकी जानकारी स्टेशन पर मौजूद डीसीआई अनिल श्रीवास्तव को दी। सूचना मिलते ही श्री श्रीवास्तव ने तुरंत आरपीएफ को मामले की जानकारी दी, लेकिन जब तक कम्पू कोठी पर आरपीएफ के जवान पहुंचे, तब तक पुलिसकर्मी वहां से जा चुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कम्पू कोठी स्थित आरक्षण कार्यालय पर बुकिंग क्लर्क अभिषेक घोरपोड़े की ड्यूटी थी। चंूकि शहर के आरक्षण कार्यालय सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक खुलते हैं। शाम को करीब 7.50 बजे सात से आठ पुलिसकर्मी शताब्दी एक्सप्रेस के 22 लोगों के वारंट लेकर पहुंचे। इस पर विंडो पर मौजूद बुकिंग क्लर्क आशीष घोरपोड़े ने पुलिस कर्मियों को बताया कि 10 मिनट बाद विण्डों बंद हो जाएगी, इसलिए आप स्टेशन पर जाकर टिकट बनवा लें क्योंकि 10 मिनट में 22 लोगों के वारंट नहीं बन पाएंगे। इस पर वहां शराब के नशे में मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने कहा कि टिकट तो तुमको ही बनाना होंगे, नहीं तो तुम यहां से जा नहीं पाआगे। इससे घबराए बुकिंग क्लर्क ने इस मामले की जानकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रभात चौधरी जवानों के साथ कम्पू कोठी पहुंचे, लेकिन तब तक सभी पुलिस कर्मी वहां से जा चुके थे। आरपीएफ के जवान बुकिंग क्लर्क को अपने साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे। बताया गया है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए बुकिंग क्लर्क मंगलवार को सीआरएम को आवेदन दे सकते हैं।

Updated : 9 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top