Home > Archived > कैमिकल युक्त हेयर कलर बालों को पहुंचाते हैं नुकसान

कैमिकल युक्त हेयर कलर बालों को पहुंचाते हैं नुकसान

कैमिकल युक्त हेयर कलर बालों को पहुंचाते हैं  नुकसान
X

आजकल यूथ में हेयर कलर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। फैंशन के लिए बालों में हेयर कलर करते हैं लेकिन कैमिकल युक्त हेयर कलर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आज कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने बालों को नैचुरल तरीकों से डाई कर सकती हैं।


टमाटर का रस: टमाटर के रस को बालों में लगाकर हल्की मसाज करें। इसके बाद शॉवर कैप लगाकर इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके बालों को रैडिश टोन मिल जाएगी।

हिना: हिना पाउडर को अरंडी के तेल में मिक्स करके अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद इसे स्कैलप और सफेद बालों पर लगाकर 2 घंटों तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के शैम्पू या शिखाकाई से धो लें।

ब्लैक टी और कॉफी: चाय पत्ती को पानी में गाढ़ा होने तक अच्छी तरह उबालें और ठंडा कर लें। इसके बाद इसे बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाल बालों को धो लें। वहीँ, स्ट्रॉन्ग कॉफी को अच्छी तरह उबालकर स्प्रे बोतल में डालें। इसके बाद इसे बालों और स्कैलप पर स्प्रे करें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद बालों को धो लें। आपको नैचुरल कलर मिल जाएगा।

Updated : 17 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top