Home > Archived > बरसाना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बालक सहित तीन की मौत

बरसाना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बालक सहित तीन की मौत

मथुरा। बरसाना के ग्राम रहेड़ा के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने के फलस्वरूप ब्रह्मा भोज में शामिल होने जा रहेएक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी जकि एक दर्जन लोग घायल हो गये जिनमें से तीन की दशा गंभीर बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छाता कोतवाली के गांव नरी सेमरी निवासी दो दर्जन से ज्यादा लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बरसाना के गांव पिसावा ब्रह्म भोज में जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली बरसाना थाना क्षेत्र के गांव रहेड़ा के पास पहुंची तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को सीधा किया गया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। मगर तब तक रामवीर (65 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह निवासी नरी, झम्मन पंडित (60) पुत्र हरपाल व कान्हा (10 वर्ष) पुत्र बलराम निवासीगण पिसावा बरसाना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने एक दर्जन घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। घायलों में शारदा पत्नी भीमा, कमलेश पत्नी शंकर व रघुवीर पुत्र जगन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा नत्थो पुत्र आदित्य, शीला पत्नी गोपाल, जशोदा पत्नी राधे, चंद्रवती पुत्र विजय, माधुरी पत्नी दामोदर, माया पत्नी दयाल, अशोक पुत्र विजयपाल, रामवती पत्नी निरोती और रामवीर पुत्र शिवचरण बताए जा रहे हैं। सूचना पर एसपी देहात आदित्य शुक्ला, सीओ गोवर्धन आलोक दुबे भी मौके पर पहुंच गए।

Updated : 4 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top