Home > Archived > लीबिया ने यूसए की यात्रा के लिए किये नए निर्देश जारी

लीबिया ने यूसए की यात्रा के लिए किये नए निर्देश जारी

लीबिया ने यूसए की यात्रा के लिए किये नए निर्देश जारी
X

त्रिपोली। लीबिया की अंतरिम सरकार ने अमेरिकी नागरिकों के अपने देश में आने पर रोक लगा दी है। लीबिया ने यह कदम अमेरिका दूारा लगाए गए लीबिया सहित आठ देशों के यात्रा प्रतिबंध लगाने के जवाब में उठाया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गौरतलब हो कि अमेरिका द्वारा लिए गए ‘यात्रा प्रतिबंध’ के फैसले से लीबिया की अंतरिम सरकार के पास एक ही विकल्प था कि वह अमेरिका के नागिरकों का लीबियाई क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दे।

लीबिया का कहना है कि अमेरिका ने देश के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाकर उकसाने वाला गंभीर कदम उठाया है। लीबिया का आरोप है कि अमेरिका ने उसे उन आतंकवादियों की श्रेणी में रख दिया है, जिनके खिलाफ लीबियाई सशस्त्र सेनाएं देश के नागरिकों की मदद से लड़ रही हैं।

Updated : 29 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top