Home > Archived > एडवेंचर टूरिज्म में करियर बनाने का सुनहरा मौका

एडवेंचर टूरिज्म में करियर बनाने का सुनहरा मौका

एडवेंचर टूरिज्म में करियर बनाने का सुनहरा मौका
X

मंदसौर। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा एडवेंचर टूरिज्म एक्टिविटी में शौक रखने वाले या इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक जिले के सभी युवाओं के लिये एक सुनहरा अवसर मुहैया कराया गया है। बोर्ड खंडवा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में एडवेन्चर टूरिज्म (साहसिक, वाटर स्पोर्टस एवं प्रकृति संबंधी) पर आधारित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मंदसौर जिले से 50 युवाओं को चुनकर ट्रेनिंग के लिये हनुवंतिया भेजा जायेगा।

कलेक्टर एवं दशपुर पर्यटन विकास परिषद मंदसौर के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले के ऐसे युवक-युवती, जो 10वीं पास हों तथा जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य है और वे यह प्रशिक्षण पाने के इच्छुक हैं, उन्हें एडवेन्चर टूर ऑपरेटर एसोसियेशन आफ इंडिया (एटीओएआई-एटोई) संस्था एवं म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सहयोग से निगम की वाटर स्पोर्ट इकाई हनुवंतिया में प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुने हुए 50 युवाओं को 8 दिवसीय थ्योरीकल ट्रेनिंग (24 नवम्बर से एक दिसम्बर 17 तक) तथा 30 दिवसीय प्रैटिक्ल ट्रेनिंग (एक दिसम्बर 17 से दो जनवरी, 2018 तक) दी जायेगी। इसी क्रम में एडवेन्चर टूर ऑपरेटर एसोसियेशन आफ इंडिया (एटीओएआई) संस्था द्वारा 8 जनवरी से 8 फरवरी, 2018 तक 30 दिवसीय आईटी ट्रेनिंग देश के विभिन्न अंचलो में स्थित रिसोर्ट्स/होटल्स में दी जायेगी।

यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क रहेगा तथा प्रशिक्षणार्थियों को टूरिस्ट काम्पलेक्स, हनुवंतिया कैम्पस में नि:शुल्क रहने एवं खाने-पीने की सुविधा के साथ-साथ स्टडी मटेरियल एवं ट्रेनिंग दी जायेगी। साथ ही 30 दिवसीय प्रैक्टिक्ल ट्रेनिंग हेतु इन प्रशिक्षणार्थियों को 2500 रुपये मानदेय भी दिया जायेगा, जो संबंधित प्रशिक्षणाथियों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के संबंध में कलेक्टर ने जिले के गरोठ व सीतामऊ उपखण्ड के अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने उपखण्डों से इच्छुक युवाओं का चयन कर इस बारे में तैयार किये गये आवेदन पत्र भरवाकर 29 सितम्बर तक दशपुर पर्यटन विकास परिषद, मंदसौर के कार्यालय भिजवायें, ताकि चुने हुए 50 प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के लिये हनुवंतिया भेजा जा सके।

Updated : 25 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top