Home > Archived > पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित रहे अभ्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित रहे अभ्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित रहे अभ्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका
X

रतलाम। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2017 विगत 19 अगस्त से 18 सितम्बर के मध्य आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हो पाने के कारण वंचित रह गये अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का दोबारा अवसर दिया जाएगा।

एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला ने बताया कि उन सभी अभ्यर्थियों को 18 सितम्बर को परीक्षा समाप्ति के उपरांत पुन: अवसर दिया जाएगा। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिनके पास मान्य प्रमाण पत्र होने के बावजूद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं होने से उनको परीक्षा से वंचित रखा गया है।

उनकी सूची परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से प्राप्त की जायेगी और 18 सितम्बर के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि की सूचना बोर्ड की वेबसाइट, समाचार पत्र एवं एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

Updated : 11 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top