Home > Archived > पित्तरों को करें इससे प्रसन्न

पित्तरों को करें इससे प्रसन्न

पित्तरों को करें इससे प्रसन्न
X

स्वदेश वेब डेस्क। आजकल श्राद्ध चल रहे है,इस दौरान लोग अपने पूर्वजो के नाम से पूजा और तरपान करते है। पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, पर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके पूर्वज प्रसन्न हो जायेगे। शास्त्रों के अनुसार अगर आप श्राद्ध की पूजा में तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके पितर जल्दी प्रसन्न हो जाते है।

-श्राद्ध की पूजा में काले तिलो का प्रयोग बहुत ज़रूरी होता है।इस बात का खास ध्यान रखे की कभी भी श्राद्ध के भोजन को केले के पत्ते पर ना करे,श्राद्ध के भोजन को हमेशा सोने, चांदी, कांसे, तांबे के बर्तन में करना चाहिए।

-श्राद्ध की पूजा करते वक़्त रेशमी, कंबल, ऊन, लकड़ी, कुश आदि के आसन पर बैठना चाहिए।इस पूजा में लोहे की किसी भी वास्तु का प्रयोग निषेध होता है।

-इस पूजा में चना, मसूर, उड़द, कुलथी, सत्तू, मूली, काला जीरा, कचनार, खीरा, काला उड़द, काला नमक, लौकी, बड़ी सरसों, काले सरसों की पत्ती और बासी, अपवित्र फल या अन्न नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।

Updated : 10 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top