Home > Archived > हिमाचल सीएम के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई

हिमाचल सीएम के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई

हिमाचल सीएम के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई
X

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई 31 अक्टूबर तक टल गई है। बुधवार को सीबीआई को आरोप पत्र के अलावा कुछ दूसरे दस्तावेज वीरभद्र सिंह को सौंपने थे लेकिन सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी के उपलब्ध नहीं होने की वजह से वे दस्तावेज नहीं सौंप सकते । इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 31 अक्टूबर तक के लिए टाल दी।

आज सुनवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए । पिछले 27 जुलाई को वीरभद्र समेत नौ आरोपियों ने कोर्ट में अर्जी देकर मांग की थी कि उन्हें आरोप पत्र के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराएं । स्पेशल सीबीआई जज वीरेन्द्र कुमार गोयल ने उनकी अर्जी पर सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो दस्तावेज उपलब्ध कराएं। सीबीआई ने कहा था कि वे एक महीने के भीतर दस्तावेज उपलब्ध करवा देगी।

Updated : 30 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top