Home > Archived > तीन तलाक का फायदा नहीं ले सकी कांग्रेस

तीन तलाक का फायदा नहीं ले सकी कांग्रेस

तीन तलाक का फायदा नहीं ले सकी कांग्रेस
X


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक के मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस बखूबी लाभ उठा सकती थी लेकिन वह इसके लिए उचित रणनीति नहीं बना पाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी की कमी जाहिर करते हुए ये बयान दिया है।

तिवारी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक है और यह कांग्रेस के लिए राजनीतिक फायदा लेने का अच्छा अवसर हो सकता था लेकिन पार्टी इस मौके का लाभ उठाने में नाकाम रही है जबकि भाजपा पूरी ताकत के साथ इसका फायदा लेने का प्रयास कर रही है।‘

मनीष तिवारी ने कहा, ‘भाजपा की गिनती उदारवादी पार्टियों में नहीं होती तथा वह महिला विरोधी भी है। यह फैसला समुदाय विशेष से जुड़ा होने के बावजूद भाजपा इसका लाभ लेने में लगी रही। हालांकि उदारवादी पार्टी होने के नाते कांग्रेस आसानी से इसका राजनीतिक फायदा ले सकती थी।‘ तिवारी ने तीन तलाक के संदर्भ में शाहबानों मामले का जिक्र करते हुए कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासन के दौरान जब यह फैसला आया था तो कांग्रेस के लिए एक चुनौती बन गया था।‘

Updated : 28 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top