Home > Archived > तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अमित शाह ने किया स्वागत

तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अमित शाह ने किया स्वागत

तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अमित शाह ने किया स्वागत
X

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया है। शाह ने कहा कि यह फैसला किसी की जय या पराजय का नहीं है। यह मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और मूलभूत संवैधानिक अधिकार की विजय है।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया और केंद्र सरकार को इसके लिए कानून बनाने की सलाह दी है। भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीटर पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर मुस्लिम महिलाओं को समानता एवं आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि, में तीन तलाक के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लड़ रही पीड़ित महिलाओं के हक में आए इस फैसले का स्वागत करता हूं।

शाह ने केंद्र सरकार का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से सर्वोच्च अदालत के सामने रखने के लिए धन्यवाद।

Updated : 22 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top