Home > Archived > लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर गोलीबारी

लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर गोलीबारी

लॉस एंजिल्स में चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर गोलीबारी
X

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बंदूकधारी ने चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर गोलीबारी करने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अधिकारी माइकल लोपेज ने कहा कि गोलीबारी वाणिज्यिक दूतावास के खुलने से पहले की गई और इस घटना में दूतावास का कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

हम आपको बता दें कि लोपेज ने बताया कि बाद में एक व्यक्ति का शव कार से बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी व्यक्ति ने दूतावास पर गोलीबारी की थी और बाद में खुद को गाली मारकर जान दे दी। इस बीच चीनी दूतावास ने इस घटना पर चिंता जताते हुए अमेरिका से दूतावास और इसके कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी उपाय करने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि चीन ने अमेरिकी प्रशासन से घटना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया है। अधिकारी अभी तक हमलावर की पहचान नहीं कर पाये हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Updated : 2 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top