Home > Archived > क्लीन स्वीप के बाद विराट ने श्रीलंका में फहराया तिरंगा

क्लीन स्वीप के बाद विराट ने श्रीलंका में फहराया तिरंगा

क्लीन स्वीप के बाद विराट ने श्रीलंका में फहराया तिरंगा
X

नई दिल्ली। पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल गये आखिरी मैच में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम नें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंडी में झंडा फहराया। बीसीसीआई ने ध्वजारोहण का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में टीम के मुुख्य कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी और सहायक स्टाफ मौजूद हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज में खेल गये आखिरी मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 171 रनों से हराया था। इसी के साथ विराट की कप्तानी में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया पहली बार विदेशी धरती पर 2 से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज वाइटवॉश करने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत की ओर से आर अश्विन ने 4 ने और शमी ने 3 विकेट लेकर जीत में अपना अहम रोल अदा किया था।

Updated : 15 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top