Home > Archived > जन्माष्टमी पर बनाये मावा के लड्डू

जन्माष्टमी पर बनाये मावा के लड्डू

जन्माष्टमी पर बनाये मावा के लड्डू
X


स्वदेश वेब डेस्क।
जी हाँ, भगवान कृष्ण को खोआ की चीजे बहुत पसंद है जन्माष्टमी पर घरों में इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं, जन्माष्टमी पर व्रत में खाए जाने वाले विशेष पकवान भी बनाए जाते हैं। हम आपको यहां मावा लड्डू बनाना बता रहे हैं, इन्हें बनाना बहुत ही आसाना है। आइए आपको बताते हैं मावा लड्डू बनाने की विधि.....

सामग्री - 100 ग्राम ताजा पनीर, मावा 100 ग्राम, चीनी 50 ग्राम पिसी हुई, इलाइची पाउडर 1/4 चम्मच, 2 बड़े चम्मच कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)

विधि - सबसे पहले आप पनीर को कद्दूकस कर लें, पनीर और मावे को मिलाकर अच्छे से गूंथ ले, इसके बाद इसमें पिसी चीनी और कटे हुए मेवे मिला के छोटे-छोटे लड्डू तैयार कर लें, जब सारे लड्डू बनकर तैयार हो जाएं तो इन लड्डुओं को फिज्र में रखें।

Updated : 13 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top