Home > Archived > ज्यादा मेकअप आपको पहुंचा सकता है...

ज्यादा मेकअप आपको पहुंचा सकता है...

ज्यादा मेकअप आपको पहुंचा सकता है...
X


स्वदेश वेब डेस्क।
आज जका चौंद की दुनिया में सभी खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते है, इससे आप इंस्टेंट खूबसूरती पा लेते है। लेकिन यह आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके आईक्यू के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में एक रिसर्च हुई जिसमे सामने आया है। कि मेकअप के लिए उपयोग किये जाने वाले सामान में लीड की मात्रा अधिक होती है। जो सीधा आपके ब्रेन को नुकसान पंहुचा सकती है।

हम आपको बता दें कि मेकअप में सबसे खतरनाक है लिपस्टिक, इस रिसर्च में पाया गया कि 22 लिपस्टिक के ब्रांड्स में से लगभग 55 फीसदी में लीड की मात्रा बहुत अधिक थी। रिसर्चरों के अनुसार, इतनी मात्रा मेन्टल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने के लिए काफ़ी है। लीड की जरा सी भी मात्रा उपयोग करने से आपके आईक्यू और आपके व्यवहार व सीखने की क्षमता पर सीधे असर पडता है।

यह भी बता दे कि वर्तमान समय में फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने लिपस्टिक में लीड के इस्तेमाल को कम करने के लिए कोई क्राइटेरिया तय नहीं किया है। इसलिए बच्चो और गर्भवती महिलाओ को इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

***

और पढ़े...

ऐसे हटा सकते है अपनी नेल पॉलिश

मेक अप निकालने से पहले जान ले ये बातें ....

ऑयली त्वचा से पाएं छुटकारा ...जानिए उपाए

Updated : 23 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top