Home > Archived > चेहरे की चमक बनाये रखने के लिए करें ये उपाए

चेहरे की चमक बनाये रखने के लिए करें ये उपाए

चेहरे की चमक बनाये रखने के लिए करें ये उपाए
X

अगर आप अपने चेहरे में चाँद जैसी चमक लाना चाहती है तो आप हमारे द्वारा बताये गए इन उपायों को आजमाकर अपने चेहरे में चमक ला सकती है|

1-स्किन के लिए कॉस्टर आयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. रोज रात सोते समय चेहरे पर केस्टर ऑयल से मालिश करे. और इसे लगाकर ही सो जाये. सुबह उठकर ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले.इससे त्वचा कोमल हो जाती है और साथ ही इसमें स्किन ग्लो भी आता है|

2-रोज़ाना चेहरे पर पुदीने के जूस से मालिश करें और इसे रातभर इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. ऐसा करने से नेचुरल तरीके से चेहरे के पिम्पल्स दूर हो जायेगे और स्किन में भी निखार आएगा|

3-चेहरे पर घी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है.रोज रात को सोते समय थोड़ा सा घी लेकर अपने चेहरे की मसाज करे, इसे चेहरे पर लगा रहने दे. सुबह उठकर ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले. इससे चेहरे पर निखार आता है|

4-अपनी स्किन में चमक लाने के लिए सप्ताह में दो बार चेहरे पर बादाम के तेल और नारियल के तेल को मिलाकर अपने चेहरे की मसाज करने से स्किन में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और आपकी चेहरे पर चमक और निखार दोनों आते हैं.

5-खजूर का सेवन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रोज 3 से 4 खजूर खाने से स्किन में चमक आती है|

6-अगर आपके चेहरे का रंग डार्क है तो इसे निखारने के लिए आंवले को सुखाकर पाउडर बना ले. अब इस पाउडर में करोंदे का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना ले. इसे अपने चेहरे पर फेसपेक की तरह लगाए. इससे आपके चेहरे का रंग तो साफ़ होगा ही साथ ही चेहरे के डेड सेल निकल जायेगे|

Updated : 8 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top