Home > Archived > लम्बित प्रकरणों को लेकर नाराज हुर्इं कुलपति

लम्बित प्रकरणों को लेकर नाराज हुर्इं कुलपति

लम्बित प्रकरणों को लेकर नाराज हुर्इं कुलपति
X

अधीनस्थों को लगाई फटकार


ग्वालियर, न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय में सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरण निपटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस पर बुधवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने सख्त नाराजगी जताते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कुलपति विगत चार दिनों से बाहर थीं।

बुधवार को जीवाजी विवि पहुंचते ही उन्होंने कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा को अपने कक्ष में बुलाया और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। इस पर कुलसचिव ने कहा कि प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस बात को लेकर कुलपति नाराज हो गर्इं और कहा कि विवि के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समक्ष रहे हैं। यहां कोई काम ही नहीं करना चाह रहा है। इस बात को लेकर कुलपति व कुलसचिव के बीच करीब दो घण्टे तक बहस होती रही। रेक्टर प्रो. आर.जे. राव ने दोनों को शांत कराया, लेकिन कुलपति इतनी गुस्से में थीं कि वह किसी की भी बात सुनने को तैयान नहीं थीं। कुलपति ने कहा कि अब लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं करूंगी। इसके बाद कुलपति ने शाम चार बजे परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, डीसीडीसी सहित अन्य अधिकारी व विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई, जिसमें कुलपति ने कहा कि लम्बित प्रकरणों का निपटारा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी व बाबुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 22 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top