Home > Archived > अफगानिस्तान में अमेरिका 4000 सैनिक करेगा तैनात

अफगानिस्तान में अमेरिका 4000 सैनिक करेगा तैनात

अफगानिस्तान में अमेरिका 4000 सैनिक करेगा तैनात
X


लॉस एंजेल्स। अमेरिकी रक्षा मंत्री जान मैटिस ने अफगानिस्तान में चार हजार अमेरिकी सैन्य बल भेजने का फैसल लिया है जो अफगान सैनिकों को प्रशिक्षण देने के साथ तालिबान से भी मुकाबला करेंगे। सैनिकों की रवानगी पर शीघ्र निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

अफगानिस्तान में अमेरिका के अभी 8300 सैनिक हैं, जिन्हें अफगान सेना को ट्रेनिग का कार्यभार दिया गया है। तालिबान की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में रक्षा मंत्री को अतिरिक्त सैन्य बल भेजे जाने के पूर्ण अधिकार दिए थे।

ओबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र और नाटो के निर्णय के आधार पर अपनी एक बड़ी सेना को वहां से को वापस बुला लिया था। अब जब तालिबान ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है तो अमेरिकी रक्षा विभाग पर दबाव बढ़ने लगा था। पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आर मेक्मास्टर अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे। वह वहां अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला तथा राष्ट्रपति से मिले थे।

Updated : 16 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top