Home > Archived > कम बजट में ऐसे तैयार करें मेकअप किट

कम बजट में ऐसे तैयार करें मेकअप किट

कम बजट में  ऐसे तैयार करें मेकअप किट
X

यदि आपको कम बजट में मेकअप किट तैयार करना है तो हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे है. इसमें सबसे पहले फाउंडेशन आता है. मेकअप में सबसे पहले कंसीलर और फाउंडेशन खरीदे. कंसीलर दाग-धब्बो को छुपता है. वही परफेक्ट मेकअप और लम्बे समय तक टिके रहने के लिए फाउंडेशन जरूरी होता है|

मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए मेकअप का बेस स्मूद और फ्लॉलेस होना जरूरी है. कंसीलर खरीदते समय ध्यान रखे, अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर खरीदे. दोनों प्रोडक्ट 300 से 500 रुपए के बीच में आ जाएगे. फाउंडेशन और कंसीलर प्रॉपर लगे इसके लिए स्पंज का उपयोग करे. स्पंज का इस्तेमाल करने से यह पुरे फेस पर समान तरीके से अप्लाई होगा. यह भी 200 से 400 रुपए के बीच मार्किट में उपलब्ध है. फाउंडेशन और कंसीलर के इस्तेमाल करने के बाद कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. जो पुरे मेकअप को चेहरे पर सेट करता है. अच्छी से अच्छी कम्पनी का फेस पाउडर 250 से 500 रुपए के बीच उपलब्ध है|

अपने मेकअप में आई पेन्सिल और आई लाइनर जरूर शामिल करे, आजकल टू इन वन प्रोडक्ट भी मिल रहे है. इसे काजल और लाइनर दोनों तरह इस्तेमाल कर सकते है. मस्कारा पलको को खूबसूरत लुक देता है और आँखे भी बड़ी नजर आती है. यह 200 से 300 रुपए में मार्केट में उपलब्ध है. आपके पास एक ब्राइट और एक न्यूड लिपस्टिक ज़रूर होनी चाहिए. यह लगभग २०० से 500 रुपए में मार्केट में उपलब्ध है|


Updated : 12 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top