Home > Archived > कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाक ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाक ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाक ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान किसी भी कीमत पर कुलभूषण जाधव मुद्दे पर पीछे हटने के मूड में नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक पाक ने सुप्रीम कोर्ट में जाधव की फांसी से संबधित एक याचिका दायर की है। याचिका में जाधव की फौरन फांसी की मांग की गई है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो यह याचिका मुजामिल अली नाम के एक वकील की है।

याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि पाकिस्तान के नागरिकों को ऐसे लोगों से बदला लेने का अधिकार है, जो उनके देश के खिलाफ साजिश रचते हैं। याचिका में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि पाकिस्तान वियना संधि की शर्तें मानने के लिए विवश नहीं है।
बता दें कि भारत ने जाधव को सुनाई गई सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपील की थी। ICJ ने अपने अंतरिम फैसले में जाधव की सजा पर स्टे लगाने का आदेश दिया है। जिसके बाद से पाक बौखलाया हुआ है।

Updated : 28 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top