Home > Archived > त्वचा को चमकदार बनाए रखने रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

त्वचा को चमकदार बनाए रखने रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

त्वचा को चमकदार बनाए रखने रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स
X

अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो आपका चेहरा खराब हो सकता है। ज्यादातर लोग बाजार से ही ऐसे प्रोडक्ट्स लगाकर अपने चेहरे का खयाल रखते हैं जिसे चेहरा कोमल, चमकीला और दाग रहित बना रहता है। यदि आप इन केमिकल भरे प्रोडक्ट्स से बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को अपनाकर आप अपनी सुंदरता को बनाये रख सकते हैं...


1.चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए कभी भी चेहरे तो बार-बार न धोएं। दिन में सिर्फ दो बार ही चेहरा धोएं।

2.हर रोज नया तौलिया लेकर ही चेहरे को साथ करें। पुराने तौलिए में मौजूद कीटाणु आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते है।

3.हाथों में बहुत से कीटाणु होते हैं इसलिए आप जब भी चेहरे को साफ करें तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें।

4.बाजार में चेहरे को धोने के लिए बहुत से फेशवॉश आए हैं। इसलिए फेशवॉश लेते समय ध्यान में रखें कि केमिकल वाला न हो।

5.रात को सोने से पहले मेकअप को उतार कर हर रोज अपने चेहरे को क्लीनजर से साफ जरूर करें।

6.हमेशा चेहरे को गुनगुने पानी के साथ ही धोएं। गुनगुने पानी से धोने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाता है।

Updated : 9 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top