Home > Archived > लुसिआना प्रांत में तूफान का कहर

लुसिआना प्रांत में तूफान का कहर

लुसिआना प्रांत में तूफान का कहर
X

ब्रिऔक्स ब्रिज। लुसिआना प्रांत में तूफान की वजह से तीन साल की एक बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई और कई मकान एवं कारोबारी प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए। लुसिआना के गर्वनर जॉन बेल एडवर्ड्स ने पूरे राज्य के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है और नागरिकों को घरों में रहने का परामर्श दिया है।

उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल फोन चार्ज कर अपने पास रखने की अपील की है, ताकि उन्हें मौसम संबंधी जानकारी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि ये मौसम की अत्यधिक खतरनाक घटना है। अरकंसास और मिसीसिपी के कुछ इलाके भी खतरे के दायरे में हैं लेकिन ज्यादा खतरा लुसिआना प्रांत में हैं।

इस दौरान राज्य में भीषण बारिश हुई, ओले बरसे और बाढ़ आ गई। सेंट मार्टिन पेरिश शेरिफ के कार्यालय की प्रवक्ता मेजर गिनी हिजिन्स ने बताया कि चेतावनी जारी करने के तुरंत बाद ही तूफान आ गया। तूफान की वजह से (38) वर्षीय फ्रांसिस गोच और (3) वर्षीय नेविल अलेग्जेंडर की मौत हो गई।

Updated : 3 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top