Home > Archived > तीन तलाक़ पर राजनीति नहीं करना चाहिए -मोदी

तीन तलाक़ पर राजनीति नहीं करना चाहिए -मोदी

तीन तलाक़ पर राजनीति नहीं करना चाहिए -मोदी
X

नई दिल्ली। बसवा जयंति के मोके पर विज्ञान भवन में अपने भाषणमें मोदी ने कहा मुस्लिम समाज के लोग आगे आएं और महिलाओं के हक के लिए लड़ें। साथ ही कहा कि तलाक के मुद्दे का राजनैतिकरण नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में हर महिला को अपनी बात रखने का हक़ है।मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों को साथ आकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ने की बात कही है।

मोदी ने कहा कि तीन तलाक को लेकर भारत में बहुत बड़ी बहस चल रही है। भारत में समाज के भीतर से ही ऐसे लोग निकल कर आये हैं। जिन्होंने समाज की बुराइयों को दूर किया है। साथ ही मोदी ने कह कि मुझे आशा है मुस्लिम समाज में भी ऐसे लोग निकल कर आएंगे जो इस बुराई को दूर करने का प्रयास करेंगे।
एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था ‘‘इस मुददे पर भाजपा मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है। तीन बार तलाक बोलकर पति अपनी ही पत्नी एवं बच्चों को सड़क पर भीख मांगने के लिये छोड़ देते हैं।’’

Updated : 29 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top