Home > Archived > क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट से पुराने नोटों को बदलने की मांग की

क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट से पुराने नोटों को बदलने की मांग की

क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट से पुराने नोटों को बदलने की मांग की
X

नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की कि पुराने नोटों को बदलने की अनुमति दी जाए। ये पुराने नोट पुलिस ने जब्त किए थे। शुक्ला की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आप जब्त किए गए नोटों का मेमो पेश करें ताकि ये पता चल​ सके कि आप जो दावा कर रहे हैं वो सही हैं या ग़लत।

याचिका में अभिषेक शुक्ला ने कहा है कि जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें 2013 में गिरफ्तार किया था उस वक्त पुलिस ने उनके पास से साढ़े पांच लाख रुपये जब्त किए थे । उन रुपयों को पुलिस ने अपने मालखाने में रखा था । जब पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया तो उन्होंने जब्त रुपये वापस मांगे तो पुलिस ने फरवरी में ये रुपये मालखाने से वापस दिये । लेकिन उन नोटों को बदलने के लिए जब वे रिजर्व बैंक गए तो उनके नोट बदले नहीं गए और कहा गया कि अब ये कागज के टुकड़े हो गए हैं ।

Updated : 29 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top